इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट (Expert Kamai Real Followers Website)

Latest Reports के हिसाब से इंस्टाग्राम पर लोग रोजाना कम से कम 33 मिनट गुजारते हैं। और रोचक बात यह है की इंडिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर हैं जिनकी संख्या 388 मिलियन से ज्यादा है। अब ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं इंस्टाग्राम पर लोग आपको जाने पहचाने, आपको फॉलो करें तो फिर या तो आप खूब मेहनत करें अच्छे-अच्छे पोस्ट अपलोड करें।

 दूसरा तरीका फॉलोअर्स इंक्रीज करने का यह है की आप किसी मार्केटिंग कंपनी का सहारा लें। इंटरनेट की इस दुनिया में Social boost एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको जल्दी से फॉलोअर्स पाने में मदद करता है। चलिए यह प्लेटफॉर्म क्या है? कैसे इस्तेमाल करें? सब कुछ इस आर्टिकल में जानते हैं।

Social boost एक ऐसी डिजिटल एजेंसी है। जो शुरू में एक इंस्टाग्राम मार्केटिंग एजेंसी के तौर पर जानी जाती थी। यहां छोटे-छोटे बिज़नेस से लेकर इनफ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर्स को ऑर्गेनिक ग्रोथ देने में मदद करती थी। आज के टाइम में सोशल बूस्ट की 130 से ज्यादा लोगों की एक्सपर्ट्स की टीम है।

जो Organically आपको इंस्टाग्राम पर followers देने में मदद करती है। इनकी टीम सिंपल फॉलो और अनफॉलो मेथड का use करके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स Gain करने में यूजर्स की मदद करते हैं। साथ ही यह आपको आपकी Targeted Audience से Likes, कमेंट्स और फॉलोअर्स पाने में भी हेल्प करती है। तो अगर आप इनका use करते हैं तो आप अपनी पॉपुलैरिटी, अपने ब्रांड की पहचान को बढ़ा सकते हैं।

Social boost पर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

अगर आप Social boost का use करके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स पाना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

#1. Know your Audience

सबसे पहले जानें आपकी ऑडियंस क्या है? जब तक आपको पता ही नहीं होगा की कौन से लोग आपको फॉलो करें? किन लोगों तक आप अपनी बात, अपनी पोस्ट को पहुंचाना चाहते हैं?

वह बच्चे, बड़े, महिला/पुरुष कौन हैं। तब तक आपको कोई फायदा नहीं होगा। तो सबसे पहले अपनी ऑडियंस को जानें की आप किस तरह का कंटेंट डालते हैं? और किस तरह के लोग आपके कंटेंट को देखने में इंटरेस्टेड होंगे।

#2. टारगेट अकाउंट को choose करें।

 एक बार आप जान गए कि आपकी ऑडियंस कौन है? अब आपका अगला काम है अपनी टारगेटेड ऑडियंस को ध्यान से choose करना!

#3. Implement Engagement Strategy

एक बार जब आप सोशल बूस्ट को यह बता देते हैं कि आपकी ऑडियंस क्या है? तो अब आपकी मर्जी के हिसाब से या आपकी आवश्यकता के हिसाब से social boost आपके अकाउंट को ऐसे ही लोगों से फॉलो करवाती है। इस तरह टारगेट ऑडियंस की तरफ से आपकी पोस्ट पर likes/कमेंट आते हैं तो इस तरीके से यह पूरा बिजनेस काम करता है और आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स  बढ़ते रहते हैं।

Read Also :

Social Boost Instagram pricing

Social Boost इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अलग-अलग pricing offer करता है। इनके प्राइसिंग पेज पर आपको तीन तरह के ऑप्शन मिलते हैं।

Basic plan

जिसमें सबसे पहले बेसिक प्लान है इसमें आपको रियल फॉलोअर्स, टारगेटेड ऑडियंस के साथ मिलते हैं। और साथ ही आप 24/7 लाइव चैट सपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही मर्जी होने पर प्लान को कैंसिल कर सकते हैं।

Premium plan

दूसरा इनका Premium प्लान है, इसमें सब कुछ बेसिक प्लान जैसा ही है। लेकिन आपको जल्दी ग्रोथ मिलती है, आप लोकेशन Based या Gender Based टारगेटिंग कर सकते हैं।

Turbo charged

तीसरा है Turbo charged इसमें प्रीमियम प्लान की तरह सब कुछ मिलेगा। लेकिन और भी ज्यादा तेजी से आपको फॉलोवर्स मिलते हैं। इसके मंथली प्लान में आपको सीनियर कैंपेन मैनेजर फीचर मिलता है। साथ ही आप कभी भी प्लान को कैंसिल कर सकते हैं।

 एग्जांपल के लिए आपको बेसिक प्राइसिंग के साथ शुरुआत करनी है। तो सबसे पहले आपको अपनी यहां ईमेल आईडी इंटर करनी है, फिर अपना यूजर नेम डालें और Create instagram Campaign बटन पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी Card information Add करें,  अपना नाम Add करके Get started बटन पर क्लिक करके पेमेंट प्रोसेस को कंप्लीट करें। इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।

  • बेसिक प्लान में आपको फॉलो/अनफॉलो फीचर मिलता है, जहां पर आप अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग टारगेट कर सकते हैं।
  • लेकिन अगर आप वहीं दूसरी तरफ प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपको बेसिक प्लान के फीचर्स के साथ साथ जेंडर टारगेटिंग, location based जैसे फीचर मिल जाते हैं।
  •  इसके अलावा Turbocharged में 24× 7 लाइव चैट परफॉर्मेंस फीचर मिलता है। तो जिस तरह का पैसा पे करेंगे उतनी सुविधा मिलेगी। तो जिस तरह का पैसा पे करेंगे उतनी उतरेगा आपको सुविधा मिलेगी।

प्राइस देखने के लिए डायरेक्ट लिंक देखें.

सोशल बूस्ट क्यों खास है?

 सोशल बूस्ट वेबसाइट की पूरी जानकारी हासिल करने इसके फीचर्स और इसका इस्तेमाल करने के बारे में जानने के बाद सबसे आसान है इस टूल का सेटअप करना! 5 मिनट में आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगिन करके अपने इंस्टाग्राम यूजर नेम पासवर्ड डाल के इसकी आप शुरुआत कर सकते हैं।

इसके बाद सोशल बूस्ट आपको डेडीकेटेड इंस्टाग्राम मैनेजर फीचर दे देता है और आप जिस तरह की इनफार्मेशन या लोगों को टारगेट करना चाहते हैं वह सब काम आप Easily अपने insta अकाउंट के लिए कर सकते हैं।

Conclusion :

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Socialboost नाम की साइट के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। आर्टिकल को पढ़कर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also :