वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye? दोस्तों आज के समय में आपको बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनमें आप गेम्स खेलकर, क्विज खेलकर, आर्टिकल पढ़कर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जो Video देखकर पैसे कमाने के शौकीन होते हैं।

इसके लिए उनके द्वारा इंटरनेट पर वीडियो देखकर पैसे कमाने का तरीका सर्च किया जाता है, ऐसे में अगर आप भी Video देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, क्योंकि यहां पर हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने वाले हैं जहां आप कुछ सेकंड्स की वीडियो देखने के बदले में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ लिया तो हमारा दावा है कि आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने का तरीका दोबारा सर्च नहीं करना पड़ेगा, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि वीडियो देखकर पैसे कैसे कमा सकते हैं? उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।

Video देखकर पैसे कैसे कमाए? (Expertkamaii Guide)

अगर आप वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाएंगे, हालांकि आप किसी भी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप का इस्तेमाल करके देख लीजिए, आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा ₹50 से ₹150 ही कमा सकते हैं, ऐसे में अगर आपको अधिक पैसों की आवश्यकता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि आप भले ही एक एप में प्रतिदिन के ₹50 से ₹150 कमाए लेकिन एक से अधिक एप का इस्तेमाल करने पर आप दिन के ₹1000 तक भी कमा सकते हैं, वीडियो देखकर पैसे कमाने में आपको अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है, हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छा खासा खाली समय होना चाहिए।

विडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप (Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App)

आज के समय में आपको Video देखकर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे और अच्छे अच्छे एप्स देखने को मिल जाते हैं, उदहारण के तौर पर आप Video देखकर पैसे कमाने के लिए mGamer, ClipClaps, Paidwork, Pocket Money आदि एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां पर हम आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने के मामले में कुछ प्रमुख एप्स के बारे में बताने वाले, यह एप्स कुछ इस प्रकार हैं-

#1. mGamer – Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye

mGamer - Earn Money

अगर आप Video देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए mGamer एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, यहां पर आप Video देखकर तो पैसे कमा ही सकते हैं, साथ ही में आप यहां पर Battleground Games में टूर्नामेंट खेलकर, Refer And Earn, Survey पूरे करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं, यही कारण है कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है, ऐसे में अगर आप भी इस एप का प्रयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड करना होगा।

उसके बाद जब आप mGamer App को ओपन करेंगे तो आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, ऐसे में अगर आप Video देखकर पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो आपको Earn के सेक्शन में जाकर Videos देखनी शुरू कर देनी है, यहां पर आपको दिखाई जाने वाली वीडियो कुछ सेकंड्स की ही होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर आपको टास्क करने के बदले में Real Cash नहीं बल्कि Coins मिलते हैं, लेकिन यह Coins आप आवश्यक राशि हो जाने के बाद पैसों में बदल सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आप Refer And Earn से भी पैसे कमा सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर ₹5 कमाने के लिए आपको 500 Coins इकठ्ठे करने होंगे।

एप का नामmGamer
एप साइज77 MB
Offered ByAG PRO DEV
रेटिंग4.2
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#2. Paidwork: Make Money (Expert Kamaii Online)

Paidwork Make Money

Video देखकर पैसे कमाने के मामले में Paidwork एक बहुत ही अच्छा एप है, इस एप की खास बात है कि यहां पर आप वीडियो देखकर तो पैसे कम ही सकते हैं साथ ही में यहां पर आप Shopping या Online Surveys पूरे करके भी पैसे कमा सकते हैं, ऐसे में यहां पर आपके लिए पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं, यही कारण है कि लोगों के बीच Paidwork इतना लोकप्रिय एप है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इसे रेटिंग भी 4.4 स्टार की मिली हुई है जो कि किसी भी श्रेणी के एप के लिए काफी अच्छी बात है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर आपको Video देखने के बदले में कुछ Points प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे में आपको यहां पर पैसे कमाने के लिए Points इकठ्ठे करने होंगे ताकि आप उन्हें आगे चलकर पैसों में बदल पाओ, यहां पर आप 100 Points के बदल में ₹90 प्राप्त कर सकते हैं, इस एप की खास बात है कि यहां पर आपको Bank Account में instant withdrawal देखने को मिलता है।

जैसा कि हमने आपको बताया यहां पर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, ऐसे में आप यहां पर एक तरीके का इस्तेमाल करते समय बोर हो जाए तो आप दूसरे तरीके का रुख कर सकते हैं, आप यहां पर किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर लीजिए आपको Withdrawal के लिए कम से कम ₹600 कमाने होंगे, आज के समय में एक बहुत ही लोकप्रिय एप बन चुका है।

एप का नामPaidwork
एप साइज17 MB
Offered ByPaidwork
रेटिंग4.4
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#3. Pocket Money: Earn Wallet Cash

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं तो आप Pocket Money App के बारे में अच्छे से जानते होंगे, मार्केट में इस एप ने पिछले कई सालों से एक अलग पहचान बनाई हुई है, यहां पर आप Video देखकर पैसे कमाने के साथ साथ टास्क पूरे करके, क्विज खेलकर, रेफर एंड अर्न आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, Pocket Money आपको प्रति रेफर के ₹20 प्रदान करता है।

हो सकता है कि आपको यह रकम छोटी लगे लेकिन जिन लोगों के पास लाखों फॉलोअर्स होते हैं, वह यहां पर रेफर एंड अर्न के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं, हालांकि अगर आपके पास अधिक फॉलोअर्स नहीं है तो आप Video देखकर भी पैसे कमा सकते हैं, यह एक सेफ एप है जो कि 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

एप का नामPocket Money
एप साइज27 MB
Offered ByPocket Money – Adways VC India Pvt. Ltd.
रेटिंग4.2
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#4. Earn Money: Watch Ads & Video (Reels Dekh Kar Paise Kaise Kamaye)

Earn Money Watch Ads & Video

जैसा कि आपको दिखाई दे रहा है इस एप का नाम ही ‘Earn Money’ है ऐसे में आप यहां पर आप Video देखकर बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर लेना है, उसके बाद आपको यहां पर Sign Up कर लेना है।

इसके बाद जब आप इस एप को Open करेंगे तो आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, अब आप यहां पर अपनी पसंद का Task या Game खेलकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, यहां पर आपको 10 से 15 सेकंड्स की वीडियो देखने के बदले में अच्छे खासे Coins मिलते हैं, जी हां दोस्तों आपने सही सुना।

यहां पर आपको वीडियो देखने के बदले में Coins दिए जाएंगे, हालांकि इन Coins को आप बाद में Real Cash में बदलकर Withdraw भी कर सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर आपको एक वीडियो देखने या टास्क पूरा करने के बदले में 50 Coins मिलते हैं।

और पैसे निकालने के लिए आपको कम से कम 950 Coins अर्जित करने होंगे, यह रकम आपको बड़ी लग सकती है लेकिन थोड़ी मेहनत करने के बदले में आप इतने Coins आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप यहां पर दिन में 1 से 2 घंटा भी निवेश करते हैं तो आप एक पार्ट टाइम जॉब में मिलने वाली राशि के बराबर कमाई कर सकते हैं।

एप का नामEarn Money
एप साइज12 MB
Offered ByMy B Solutions
रेटिंग4.1
कुल डाउनलोड1 लाख से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#5. Videb: Videos Dekh Kar Paise Kaise Kamaye

Videb Video Dekho Paisa Kamao

अगर आप Video देखकर पैसे कमाना चाहते हैं Videb App का प्रयोग कर सकते हैं, भले ही यह एक नया एप है लेकिन कुछ समय में ही 5 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, चूंकि यह एप वीडियो देखने के बदले में अच्छे खासे पैसे देता है, इसके चलते आने वाले समय में यह एप निश्चित तौर पर लाखों लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जाएगा।

Videb की खास बात है कि यहां पर आपको Video देखने के बदले में डॉलर्स मिलते हैं, ऐसे में आप यहां पर कम Videos भी देखेंगे तो भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी, हर एप की तरह इस एप में भी आपको पैसे कमाने के लिए Sign Up करना होगा, यहां पर आपको Videos देखने के बदले में पैसे तो मिलते ही हैं साथ ही में Netflix Subscription भी जीत सकते हैं।

एप का नामVideb
एप साइज18 MB
Offered Byvideb.in
रेटिंग3.9
कुल डाउनलोड5 हजार से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#6. Earn Redeem Code – Earn Recharge ( Early Access)

Earn Redeem Se Paisa Kaise Kamaye

Video देखकर पैसे कमाने के लिए आप Earn Redeem Code App का भी प्रयोग कर सकते हैं, इस एप की खास बात है कि यहां पर आपको वीडियो देखने के लिए अकाउंट बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है, हालांकि यह एप अभी Early Access के तौर पर अपनी सुवधाएं दे रहा है, ऐसे में आपको बस इस एप को डाउनलोड करके Open कर लेना है।

उसके बाद आपके सामने इस एप की Terms & Conditions आ जाएंगी जिन्हें आपको ध्यान से पढ़कर Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने पैसे कमाने का विकल्प प्रदर्शित हो जाएगा, आपको बस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Watch Ads & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने 30 सेकंड्स से 1 मिनट तक की वीडियो चलेंगी, यहां पर आपको एक वीडियो देखने के बदले में 2 से 5 Points प्रदान किए जाएंगे, एक बार आप यहां पर वीडियो देखकर 1000 Points इकठ्ठे करने में कामयाब हो गए तो आप उन्हें Withdraw भी कर सकते हैं।

यहां पर आपको 1000 Points के बदले में $10 प्रदान किए जाएंगे, ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आपको 1000 Points इकठ्ठे करने में अच्छा खासा समय लग जाएगा, लेकिन आपको बता दें यहां पर आप Videos को खाली समय में देखेंगे तो आपका मनोरंजन भी हो जाएगा और आप पैसे भी कमा लेंगे, औसतन यहां पर $10 इकठ्ठे करने में 2 से 4 दिन का समय लगता है।

एप का नामEarn Redeem Code
एप साइज9.1 MB
Offered ByDevelopment Master
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकEarly Access

#7. Tick: Watch To Earn (Video Dekhe Aur Paise Kamaye App Download)

Tick: Watch To Earn

वीडियो देखकर पैसे कमाने के मामले में Tick भी एक बहुत ही अच्छा एप है, अगर आप इंस्टाग्राम Reels या Shorts देखने के शौकीन हैं तो Tick App आपके लिए ही बना है, क्योंकि यहां पर आप जितनी अधिक देर तक Reels और Shorts देखते हैं, आपको कमाई भी उतनी ही अधिक होती है।

इस एप की खास बात है कि यहां पर आप जीते गए पैसों को UPI के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं, यहां पर आप कम से कम ₹70 Withdraw कर सकते हैं, हालांकि शॉर्ट विडियोज देखने वाला व्यक्ति इतने रुपए बड़ी ही आसानी से कर लेगा, इसके अलावा अगर आप एक Creator हैं तो यहां पर Videos Publish करके बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि Tick App को गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है, यहां पर अगर आप थोड़ा बहुत भी अच्छा Content Upload करेंगे तो आपके लाखों फॉलोअर्स चुटकियों में हो जाएंगे, आपको Tick का यूजर इंटरफेस भी काफी आसान देखने को मिल जाता है, यही कारण है कि लोग इस एप को इतना अधिक पसंद करते हैं।

एप का नामTrick
एप साइज3.6 MB
Offered ByTickTick
रेटिंग3.6
कुल डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#8. AdsTube – Earn Watching Ads

Ads Tube App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप खोज रहे थे तो AdsTube आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको इसे डाउनलोड करना है और उसके बाद आपको यहां पर अकाउंट बना लेना है, जैसे ही आप Sign Up करेंगे तो आपके सामने Watch Ads का विकल्प प्रदर्शित हो जाएगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करके Videos देखना शुरू कर देना है, यहां पर आपको वीडियो देखने के बदले में Coins प्रदान किए जाते हैं, और 1 हजार Coins होने पर आप उन्हें पैसों में बदलकर Withdraw भी कर सकते हैं, आपको बता दें यह एप आपको 1000 Coins के बदले में $3 प्रदान कार्य है।

एप का नामAdsTube
एप साइज14 MB
Offered ByCusterDot Technologies
रेटिंग2.9
कुल डाउनलोड1 लाख से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#9. Ads Bank: Earn Money And More

Ads Bank: Earn Money And More

Video देखकर पैसे कमाने के मामले में Ads Bank भी अच्छा एप है, इस एप पर आप वीडियो देखकर बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन उनकी तुलना में Ads Bank बहुत ही अच्छा विकल्प है, क्योंकि यहां पर आपको अन्य एप्स की तुलना में अधिक कमाई होती है।

इसके अलावा Ads Bank का यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है, यही कारण है कि लोग इस एप को इतना अधिक पसंद कर रहे हैं, भले ही गूगल प्ले स्टोर पर इसे मात्र 10 हजार बार डाउनलोड किया गया हो, लेकिन लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इस एप पर Videos देखकर आप अपना खर्चा बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं।

एप का नामAds Bank
एप साइज11 MB
Offered ByUnique-Apps
रेटिंग3.7
कुल डाउनलोड10 हजार से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

#10. ClipClaps – (Video Dekh Kar Paise Kamaye)

ClipClaps Find Your Interest

Video देखकर पैसे कमाने के लिए आप ClipClaps App का भी प्रयोग कर सकते हैं, यहां पर आप वीडियो देखने के अलावा Games खेलकर, Books पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं, यहां पर यूजर्स के लिए पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, यही कारण है कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

यहां पर आपको वीडियो देखने के बदले में ClapCoins प्रदान किए जाएंगे जिन्हें आप बाद में पैसों में बदल सकते हैं, यहां पर 1 लाख Coins की कीमत $1 के बराबर होती है, हालांकि यहां पर आप कम से कम $0.1 तक अपने PayPal Wallet में निकाल सकते हैं, इस एप की खास बात है कि यह एप आपको Mobile Recharge करने की भी सुविधा प्रदान करता है।

एप का नामClipClaps
एप साइज32 MB
Offered ByGrand Channel Entertainment Ltd.
रेटिंग2.5
कुल डाउनलोड50 मिलियन से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें

Conclusion :- वीडियो देखकर कैसे पैसा कमाए

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, यहां पर हमने आपको Video देखकर पैसे कमाने वाले 10 बेस्ट एप्स के बारे में बताया है, आप अपनी सुविधा के अनुसार ऊपर बताए गए एप्स में से किसी भी एप का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आप किसी अन्य ‘वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप’ के बारे में जानना चाहते हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द ही देंगे, अंत में अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

धन्यवाद।