YouTube पर चैनल शुरू करके पैसे कमाने का तरीका

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

दोस्तों हमने आपको Kamai Kendra App के बारे में बताया था. इस एप में ऑनलाइन करियर बनाने के बहुत सारे तरीके बताये जाते हैं. उनमें से एक है यूट्यूब जॉब. आज हम आपको यूट्यूब के बारे में एक शानदार जानकारी बताने जा रहे हैं.

आज से कुछ साल पहले तक घर बैठे-बैठे इंटरनेट से पैसे कमाना बस एक ख्वाब जैसा लगता था पर आज बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां से लोग बैठे-बैठे हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। Youtube उन्हीं में से एक Top social media platform है।

अगर आप भी एक Youtuber बनकर भविष्य में Youtube से अच्छी खासी ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो फिर इस आर्टिकल में आपको Step by step यूट्यूब पर career बनाने की A  to Z जानकारी मिलेगी, तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

यूट्यूब पर करियर कैसे बनाएं? (Youtube Channel Kaise Banaye)

Youtube को part time या फिर पढाई या जॉब के साथ इसको full time करना है? इस प्रश्न का जवाब आपको तभी मिल पाएगा, जब आपको Youtube की अच्छी खासी समझ होगी और यूट्यूब पर आपका चैनल पोपुलर हो! उसके लिए बहुत जरूरी है की आपको Youtuber बनने का सीक्रेट मालूम हो, तो क्या है एक सफल Youtuber बनने का रास्ता आइए समझते हैं।

Video YouTube Channel Tips :

#1. सबसे पहले एक Niche चुने (YouTube Channel Banane Ka Tarika)

 अगर आपको खाना बनाना, नई नई रेसिपी बनाना पसंद है तो आप Cooking से रिलेटेड ही एक चैनल बना सकते हैं। इसी तरह खेलों में इंटरेस्ट है और आप अच्छी अच्छी वीडियो बनाकर लोगों को स्पोर्ट्स खेलना सिखा सकते हैं। तो आप स्पोर्ट्स चैनल बना सकते हैं।

इसी तरह से हेल्थ, एजुकेशन, फिटनेस etc आप किसी भी टॉपिक (Niche) पर चैनल बना सकते हैं जिसमें लोगों का इंटरेस्ट हो और साथ ही जिसमें आप शानदार कंटेंट बना सकते हैं। अगर आपने एक अच्छा Niche चुन लिया तो आगे का काम तो यहीं पर हो जाएगा।

#2. अब यूट्यूब चैनल की शुरुआत करें (YouTube Kaise Chalu Kare)

चैनल का टॉपिक डिसाइड करने के बाद अब बारी आती है यूट्यूब चैनल बनाने की तो इसके लिए एक नई ईमेल आईडी या फिर एक नया गूगल अकाउंट बनाएं। उसके बाद Youtube App में sign in करें और अब प्रोफाइल आइकन पर टैप करके create a channel बटन पर क्लिक करें। इतना करने के अलावा एक अच्छा चैनल बनाने के लिए आपको इन बातों पर भी ध्यान देना पड़ेगा।

  • चैनल का नाम (Youtube Channel Name)

YouTube चैनल का नाम उस चैनल का ब्रांड या पहचान होती है इसलिए बहुत जरूरी है जो आप चैनल बनाने जा रहे हैं। वह चैनल आपकी Niche से Related हो, आप अगर कुकिंग चैनल बना रहे हैं तो चैनल का नाम कुछ इस तरह का रख सकते हैं जैसे cookiezone

  • Channel का cover Art बनाएं!

YouTube channel पर आपके चैनल के नाम के ठीक ऊपर जो फोटो दिखाई देती है उसको cover Art image भी कहा जाता है। यह इमेज 2560 pixels चौड़ी और 1440 पिक्सेल लम्बी होनी चाहिए! ये image आप किसी भी tool जैसे canva से रेडी कर सकते हैं।

Channel logo & profile पर ध्यान दें!

यूट्यूब चैनल बनाने के दौरान आपको अपने चैनल का एक LOGO और एक अच्छी सी प्रोफाइल पिक लगानी चाहिए जिससे कि आपका चैनल प्रोफेशनल लगने लगे।

Video Youtube Channel Ka Logo & Channel Art Kaise Banaye :

3. एक शानदार विडियो बनाएं! (Best Youtube Video)

एक बार आप चैनल रेडी कर लेते हैं तो अब तैयारी है कंटेंट क्रिएशन की यानी कि अब आपका काम है एक ऐसा वीडियो बनाना जिससे की लोग उसे देखने पर मजबूर हो जाए। तो जिस भी तरह की कैटेगरी की आप यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं वह वीडियो शानदार बने, उसकी ऑडियो क्वालिटी अच्छी हो, प्रेजेंटेशन का तरीका अच्छा हो इसके लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है।

  • वीडियो सेटअप

अगर आप फेसकैम यानि चेहरा दिखाने वाली वीडियो बना रहे हैं तो बहुत जरूरी है की आपकी विडियो का बैकग्राउंड अच्छा हो, लाइटिंग अच्छी हो और आपके पास ऐसा रूम सेटअप मौजूद हो, जिससे की लोग वीडियो देखना पसंद करें! हालाँकि जरूरी नहीं है आप बहुत महंगा सेटअप रखें फिर भी ऐसा जरुर हो जो लोगों को पसंद आये!

  • क्या क्या सामान चाहिए ?

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा कैमरा, अच्छा माइक, और थोडा पैसा आप लाइटिंग्स पर इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह चीज आपको अच्छे से वीडियो बनाने में मदद करती हैं। अगर आप केवल मोबाइल से ही शुरुवात करना चाहते हैं तो आप दिन में अच्छी रौशनी में वीडियो बनाये. हो सकते तो किसी शंड जगह पर वीडियो बनाये.

4. वीडियो एडिटिंग (Video Editing)

अब जितना जरूरी है वीडियो शूट करना उससे कहीं ज्यादा जरूरी है वीडियो की एडिटिंग पर ध्यान देना! क्योंकि हमने कहा एक अच्छा वीडियो बनाने का मतलब है कि उसमें अच्छी साउंड आये, उसका प्रेजेंटेशन अच्छा हो, तो बहुत सारे ऐसे एडिटिंग Apps हैं जो आपकी वीडियो एडिट करके उसमें चार चांद लगाने का काम करेंगे यह कुछ बेस्ट एप्लीकेशन हैं जिनसे आप मोबाइल पर ही अपनी वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं!

Top 5 Best apps for Video editing

Kine Master

Power Director

Filmora

Cap cut Pro

YouCut

हम YouCut का इस्तेमाल करते हैं अपने वीडियो बनाने में. क्योंकि यह एक दम फ्री है और कोई वाटर मार्क भी नहीं आता. अगर आप सीखना चाहते हैं कि YouCut से वीडियो एडिटिंग कैसे करें तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.

5. वीडियो पब्लिश करें! (YouTube Pe Video Dalna Aur Channel Grow Karna)

वीडियो शूटिंग, वीडियो एडिटिंग, के बाद जब आपको लगे की आपका वीडियो एकदम तैयार हो चुका है तो अब वीडियो पब्लिश करने की बारी आती है इस दौरान आपको जल्दी से वीडियो अपलोड नहीं कर देना! आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है।

  • टाइटल (Youtube Video Title)

आपकी वीडियो किस बारे में है यह लोगों को टाइटल पढ़कर ही पता चलेगा! ध्यान दें आपके विडियो का टाइटल ऐसा हो जिससे लोग आपकी वीडियो के बारे में जान सके और वीडियो को देखने के लिए उस पर क्लिक करें।

  • थंबनेल (Youtube Video Thumbnail)

क्या आपको पता है टाइटल से भी ज्यादा जरूरी है वह इमेज जो आपको वीडियो दिखाई देने से पहले होम स्क्रीन पर दिखाई देती है! तो एक अच्छा सा catchy Thumbnail बनाएं जिससे की ज्यादा ही ज्यादा लोग उसकी तरफ अट्रेक्ट हो सके और लोग आपकी वीडियो पर क्लिक कर सके।

  • Seo

विडियो पब्लिश कर देना काफी नहीं है, वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए उसको ऑप्टिमाइज किया जाता है तो आप एक अच्छा सा विडियो डिस्क्रिप्शन लिखें, वह सारे Tags Add करें जो वीडियो से रिलेटेड हैं और इसके बाद आप वीडियो पब्लिश करें।

6. चैनल मोनेटाइज करें (Youtube Channel Monetize)

यूट्यूब पर करियर बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि आपकी चैनल से कमाई भी हो क्योंकि जब आप इतनी मेहनत से कंटेंट बना रहे हैं! तो जब आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तो फिर यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आपके पास खुल जाते हैं, कुछ पॉपुलर तरीकों के नाम नीचे दिए गए हैं।

YouTube ads (YouTube Se Paise Kaise Kamaye)

आप YouTube पर जिन वीडियोस को देखते हैं उन वीडियो से यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले इंसान को पैसा मिलता है! जी हां इसलिए जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम चैनल और चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होते हैं तो फिर यहां से आप कमाई कर सकते हैं।

Affiliate Marketing

बड़ी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करके,  उन प्रोडक्ट्स से कमीशन पाने के लिए लोग Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और बहुत अच्छी खासी अर्निंग करते हैं।

Sell courses 

बहुत सारे लोग Youtube पर पैसा कमाने के लिए अपना खुद का कोर्स बनाते हैं और अपनी ऑडियंस को कोर्स के बारे में बताते हैं जिससे बहुत सारे लोग इंटरेस्टेड होकर उस कोर्स को खरीदते हैं इस तरीके से Youtubers की कमाई होती है।

इसके अलावा स्पॉन्सर्ड वीडियो, अपना खुद का ई-कॉमर्स स्टोर शुरू करके, दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक भेजने जैसे कई सारे तरीकों से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

7. रेगुलर अपलोड करें (YouTube Channel Par Views Kaise Badhaye)

अब तक हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से लेकर पैसे कैसे कमाए? इसकी पूरी प्रक्रिया जान चुके हैं, लेकिन चैनल पर विडियो अपलोड करके उससे पैसा कमाने की इस प्रोसेस में टाइम लगता है, इसलिए जब कभी मन निराश हो तो फिर इन बातों का ध्यान रखें।

Work hard

Youtuber बनने की इस पूरी यात्रा में आपको मेहनत के साथ अच्छा-अच्छा कंटेंट चैनल पर अपलोड करना है, अगर आपने सही तरीके से काम किया है तो जरूर आपको सक्सेस मिलती है।

Social Media पर विडियो प्रमोट करें!

शुरुआत में यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने के बाद उसमें अच्छे खासे व्यूज आना थोडा मुश्किल होता है, इसमें थोड़ा टाइम लगता है! इसलिए जरूरी है की आप शुरू में अपनी विडियो पर views लाने के लिए अपनी वीडियोस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे instagram, facebook, whatsapp पर शेयर करें!

Conclusion: YouTube Channel Setup Guide in Hindi

 इस तरह से हमने समझा की यूट्यूब पर करियर कैसे बनाएं? इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही आर्टिकल को शेयर भी कर दें।

Read Also :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin